Klorofeel School Prayer जय जगत (Jai Jagat) Lyrics in Hindi
जय जगत पुकारे जा, सिर अमन पे वारे जा
सबके हित के वास्ते अपना सुख बिसारे जा।
प्रेम की पुकार हो, सबका सबसे प्यार हो
जीत हो जहान की क्यों किसी की हार हो। जय जगत…
न्याय का विधान हो सबका हक समान हो
सबकी अपनी हो ज़मीं सबका आसमान हो। जय जगत …
रंग भेद छोड़ दो, जात पात तोड़ दो..
मानवों की आपसी अखंड प्रीत जोड़ दो। जय जगत…
शांति की हवा चले, जग कहे भले भले
दिन उगे स्नेह का रात रंज की ढले।। जय जगत…
डर के जीना छोड़ दो, डरा के जीना छोड़ दो
प्रेम और आनंद के, जीवन में रंग घोल दो। जय जगत …
The song promotes the upliftment of all, non-violent social change, and a society based on love and compassion. Klorofeel School is inspired by this song and uses a few stanzas in their Morning Assembly Prayer.
#JayJagat #School #SchoolPrayer